पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद सिरफिरे आशिक को किया गिरफ्तार
दिल्ली में कंपनी के गेट से गन पाइंट पर उठाया था युवती को
युवक के पिस्टल में मैगजीन भरने के दौरान युवती ने दिखाया साहस
मथुरा। गन पाइंट दिल्ली से अगवा की गई युवती ने यमुना एक्सप्रेस वे पर कार से कूद कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने नाकाबंदी कर सिरफिरे आशिक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक मोबाईल फोन मैगजीन के साथ एक देशी पिस्टल तथा घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार बरामद की है।
प्रभारी निरीक्षक थाना राया ओम हरि बाजपेयी के मुताबिक शनिवार को एक महिला जोे दिल्ली में कंपनी में काम करती थी को शुक्रवार को शाम करीब साढे सात बजे कंपनी के गेट के आगे से फिरोज खां पुत्र सब्बीर निवासी अबुल फजल साइन बाग नई दिल्ली ने कमर पर पिस्टल लगाकर अगवा किया था। युवक ने उसका फोन छीनकर जबरदस्ती सेंट्रो कार में बैठाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मथुरा एक्सप्रेस वे ले आया।
युवक ने इस बीच युवती को धमकाया युवक अपनी पिस्टल में मैगजीन डाल रहा था। इसी दौरान युवती ने उसकी मैगजीन खुली खिडकी से बाहर फेंक दी। वह गाड़ी रोककर मैगजीन उठाने के लिए निकला इसी दौरान युवती एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 108 राया कट पर गाडी से कूद गई। पीछे से आती हुई पुलिस की वैन को देखकर फिरोज अपनी कार को लेकर मौके से फरार हो गया। युवक की गिरफ्तारी के लिए आनन फानन में पुलिस की तीन टीमें लगाई गयीं।
पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी घटना की सूचना दे दी गई थी। इसके बाद नाकाबंदी कर प्रभावी बुकिंग प्रारम्भ कर दी गयी। दरबा नहर के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को घेर लिया। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग हुई। इसके बाद युवक ने आत्मसमर्पण कर दिया। थाना राया पर धारा 364, 392, 411, 504 व 506 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई शिव कुमार शर्मा, चैकी प्रभारी राया कट हरेन्द्र कुमार, प्रभारी मांट टोल चैकी रजत दुबे आदि शामिल थे।
एसएसपी ने की 25 हजार इनाम की घोषणा
एसएसपी ने त्वरित कार्यवाही कर सिरफिरे आशिक को दबोचने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने सक्रियता दिखाई और एक संभावित बडी वारदात टल गई।
रात में सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती को एक्सप्रेस वे पर छोड कर एक व्यक्ति भागा है। उसने पुलिस की गाडी देखी और वहां से फरार हुआ। जब पुलिस ने लड़की से पूछताछ की तो पता चला कि फिरोज नाम का एक व्यक्ति जो युवती से नजदीकी बनाना चाहता था और एक तरफा प्रेम करता था। जबरदस्ती महिला को नोएडा से गन प्वाइंट पर कार में बिठाया वहां से एक्सप्रेस वे पर लेकर आगरा यह जा रहा था। रास्ते में पिस्टल में यह मैग्जीन लोड कर रहा था युवती ने हिम्मत दिखाई और मैगजीन खिडकी से बाहर फेंक दी। पुलिस को आता देख आरोपी तुरंत वहां से भाग, इसके बाद नाकाबंदी की गई। मुठभेड़ के बाद अपराधी को दबोचा गया। उसने युवती का मोबाइल फोन भी छीन लिया था।
शैलेश पाण्डेय, एसएसपी मथुरा