सौरभ शर्मा
अपने सामाजिक कर्तव्यों को पूरा करने की दिशा में रोटरी क्लब आगरा नियो ने सिंघल हॉस्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब सेंटर, सेक्टर-4आर, आवास विकास में एक निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया । बदलते मौसम की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत निःशुल्क परामर्श, निःशुल्क दवा वितरण, निःशुल्क ब्लड शुगर व बीपी जांच की व्यवस्था की गयी | इसके अलावा खून की सभी प्रकार की जांच पर जीनोम डायग्नोस्टिक, कारगिल पेट्रोल पंप से 50% की छूट और अल्ट्रासाउंड स्कैन, ईसीजी, एक्स-रे इमेजिंग पर निझारा इमेजिंग, खंदारी से 30% की छूट भी प्रदान की गई।
कुल मरीज 210 से अधिक पंजीकृत हुए, जिनमें अधिक संख्या में आई-फ्लू और कई वायरल, खांसी और सर्दी के पाए गए । नेत्र विशेषज्ञ डॉ कौस्तुभ साने ने अकेले 100 से अधिक मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया, उनके अलावा डॉ रोहित जैन, डॉ अजय अरोड़ा, डॉ वरुण अग्रवाल, डॉ करन रावत, डॉ अनुश्री रावत, डॉ अंकुर बंसल, डॉ अनुभव गोयल, डॉ हेमेंद्र विक्रम सिंह, डॉ वी के सोनकर, डॉ राहुल निजारा, डॉ पंकज नगाइच, डॉ अनूप दीक्षित, डॉ सुमित गुप्ता, डॉ अभिनव चतुर्वेदी, डॉ शैली सिंह, डॉ पी के सिंह, डॉ गौरव शर्मा ने अपनी सेवाएं दीं । डॉ. योगेश सिंघल और डॉ. अर्चना सिंघल ने अपने परिसर सिंघल हॉस्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब सेंटर में शानदार व्यवस्थाएँ की
अंत में क्लब के अध्यक्ष डॉ. कुशल सिंह एवं सचिव यतेश सिंह ने मीडिया को रोटरी के कार्यक्षेत्र रोग निवारण एवं उपचार के तहत आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला के बारे में जानकारी दी, जिसमें क्लब विशेष रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने पर केंद्रित है। जिसके तहत हर महीने स्कूलों, पार्कों, अस्पतालों और कई अन्य स्थानों पर ऐसे 2-3 शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर के सुचारू आयोजन के लिए रोटरी क्लब आगरा नियो से उपस्थित सदस्यों में नियो मनोज बजाज, मुकेश सक्सेना, दिव्यांशु सिंह, डॉ डोनेरिया, अनिल गोयल आदि शामिल रहे।