झांसी। ओरछा गेट स्थित मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल में स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री व भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शैक्षिक संगोष्ठी एवं खेलकूद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रियंका नितिन साहू (उप सभापति, नगर निगम झांसी) मुख्य अतिथि रहीं, जबकि वरिष्ठ साहित्यकार आसिफ नियाज़ी और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश चौरसिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश भदौरिया (प्रभारी सामाजिक कार्य, पंडित विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास झांसी) ने की।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि मौलाना आजाद एक सच्चे राष्ट्रवादी, समाज सुधारक और हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने देश की एकता, अखंडता और आर्थिक प्रगति के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उनके कार्यकाल में IIT, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), संगीत नाट्य अकादमी, साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी जैसी संस्थाओं की स्थापना हुई।सन् 1992 में उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण किया गया तथा ‘सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दुस्तान हमारा’ गीत के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अब्दुल जाबिर, अशरफ अली, रशीद मंसूरी, शरद गोरहार, चन्द्रशेखर, कमलेश बिहारी पांडे, जिया सर, राजू सर, अनुज चौरसिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार मोहम्मद फारूक एडवोकेट ने व्यक्त किया।
