पीड़ित वादी के घर पर हमला बोलकर बोलेरो को किया क्षतिग्रस्त
आगरा/किरावली। थाना अछनेरा अंतर्गत कुकथला चौकी क्षेत्र में गांव मंगूरा निवासी तीन कुख्यातों का आतंक चरम पर पहुंच चुका है। आये दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, स्थानीय पुलिस द्वारा इनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हो रहे हैं।
बताया जाता है कि तीनों कुख्यातों सुमित उर्फ बबलू पुत्र ज्ञान सिंह और कौशल व राजू पुत्रगण ओमवीर ने लाठी डंडों से लैस होकर सौराज पुत्र छीतर सिंह के घर पर धावा बोल दिया। परिजनों को अपने खिलाफ विगत से चल रहे मुक़दमे को वापिस लेने की धमकी देते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करने के बाद परिजनों को अंजाम भुगतने की चेतावनी देकर भाग निकले। घटना के बाद सौराज ने थाने पर पहुंचकर अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। थाना पुलिस ने तीनों नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
हर्ष फायरिंग में रहे थे संलिप्त
दक्षिणी बाईपास पर पीड़ित पर बोला था जानलेवा हमला
आपको बता दें कि तीनों ही कुख्यातों ने ग्रामीणों का जीना हराम कर रखा है। अपना रूतबा बढ़ाने के लिए किसी को भी धमकाना उनका शगल बन चुका है। विगत में इनके द्वारा एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गयी। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। हाल ही में दक्षिणी बाईपास पर सौराज और उसके साथी पर इनके द्वारा जानलेवा हमला बोला गया, हमले में सौराज बाल बाल बचा था। इसके अलावा अन्य घटनाओं में भी ये कुख्यात संलिप्त रहे हैं।