झांसी, सुल्तान आब्दी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ अज्ञात लोगों ने एक पति की फर्जी सोशल मीडिया ID बनाकर उसकी ही पत्नी को अश्लील मैसेज भेजने, उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़िता ने इस संबंध में टोडी फतेहपुर पुलिस से शिकायत करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महेबा से सामने आया है। शिकायत के अनुसार, गांव के ही रहने वाले मानु नाम के व्यक्ति की फर्जी ID बनाई गई। इस फर्जी ID का इस्तेमाल कर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मानु की पत्नी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजे गए और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़िता ने इस घटना की शिकायत साइबर थाने के साथ-साथ टोडी फतेहपुर पुलिस से भी की है। उसने पुलिस से अनुरोध किया है कि उन लोगों की पहचान की जाए और उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस तरह की घटना साइबर अपराध और व्यक्तिगत उत्पीड़न का एक गंभीर मामला है, जिसमें किसी की पहचान का दुरुपयोग कर मानसिक और सामाजिक रूप से परेशान करने का प्रयास किया गया है।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।