आगरा। ताज नगरी में लगातार चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ने से लोग परेशान हो चुके है। आए दिन चोर की दस्तक उन्हे सुनाई देने लगी है। थाना शाहगंज की चौकी सराय ख्वाजा के अंतर्गत आने वाले कई मोहल्लों में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे है। 8 अगस्त की रात चोरों ने 2 दुकानों को अपना निशाना बनाया। 12 दिन में करीब 6 जगह चोरी की गई जिसने से 2 में असफल रहे। जिससे साफ कहा जा सकता है की चोरों को किसी का खोफ नही है। लगातार हो रही चोरी क्षेत्र में डर का माहोल बना हुआ है। जाने कब किस रात में उनके घर या दुकानों में चोरों की नजर पढ़ जाए। क्षेत्रीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल अब खड़े होते नजर आ रहे है क्या चोरों में पुलिस का कोई भय नही है ।
यहां हो चुकीं है चोरिया
8 अगस्त को पुरन धर्मशाला के ठीक सामने परचून की दुकान से एक मोटी नगदी बगल की दुकान का शटर तोड़ पार कर डाली। चोर यही तक नही रुके उसी 8 अगस्त की देर रात को ही मोबाइल की दुकान के शटर का ताला तोड़ 1 दर्जन से अधिक मोबाइल फोन चुरा ले गए। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की 1 दिन बाद ही चोरी पूर्व में की चोरी की जगह से करीब 200 मीटर की दूरी पर चोरी का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। 14 अगस्त की रात ख्वासपुरा स्थित एक घर को निशाना बना कर मोबाइल फोन और नगदी भी पार कर दी। 17 अगस्त को सामने के ही 2 फोन चोरी कर ले गए। इस प्रकार की चोरी को हम अगर यह कहें की चोरों के हौसले इतने बुलंद है तो गलत नही होगा। क्षेत्र में चोर मस्त घूम रहे है लगातार चोरिया होने के वाबजूद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है। एक के बाद एक लोग चोरी का निशाना बन रहे है। देखना होगा पुलिस कब तक चोरों को पकड़ पाती है या फिर चोर इसी तरह क्षेत्र में अपनी चोरी से आतंक मचाते ही रहेंगे।
चोरी की घटना से पीड़ित दुकान मालिक सैफ का यह कहना है..
8 अगस्त की देर रात मेरी दुकान से चोरी हुई जो की ख्वासपुरा कुशवाह चौपाल के पास एस आर मोबाइल ने नाम से दुकान है। 1 दर्जन से ज्यादा फोन चोरी हुए। पुलिस को चोरी की सूचना दे दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं मिला।
पीड़ित मुन्ना परचून दुकानदार का कहना है….
देर रात बगल की दुकान जो पुरन की धर्मशाला के सामने परचून की दुकान है। शटर तोड़ दुकान में घुस गए। जिसमे 2 लाख 65 हजार की नगदी चोर ले गए। 112 नंबर पर सूचना दी गई थी।
पीड़ित मोहम्मद शाहिद निवासी ख्वासपुरा चन्नी वाली गली इनका कहा है ….
मैं 14 अगस्त की रात अपने घर सो रहा था। चोर घर में कूद एक फोन और 6 हजार नगद चुरा ले गए। जिसकी सूचना पुलिस दे दी गई थी लेकिन अब तक कुछ पता नही चल सका है