चोर मस्त पुलिस पस्त; ताबड़तोड़ चोरियों से थर्राया सराय ख्वाजा क्षेत्र; 10 दिन में छ चोरियां

Faizan Khan
4 Min Read

आगरा। ताज नगरी में लगातार चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ने से लोग परेशान हो चुके है। आए दिन चोर की दस्तक उन्हे सुनाई देने लगी है। थाना शाहगंज की चौकी सराय ख्वाजा के अंतर्गत आने वाले कई मोहल्लों में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे है। 8 अगस्त की रात चोरों ने 2 दुकानों को अपना निशाना बनाया। 12 दिन में करीब 6 जगह चोरी की गई जिसने से 2 में असफल रहे। जिससे साफ कहा जा सकता है की चोरों को किसी का खोफ नही है। लगातार हो रही चोरी क्षेत्र में डर का माहोल बना हुआ है। जाने कब किस रात में उनके घर या दुकानों में चोरों की नजर पढ़ जाए। क्षेत्रीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल अब खड़े होते नजर आ रहे है क्या चोरों में पुलिस का कोई भय नही है ।

See also  आगरा से 06 हजार रामभक्त जाएंगे अयोध्या, केंद्रीय मंत्री ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

यहां हो चुकीं है चोरिया

8 अगस्त को पुरन धर्मशाला के ठीक सामने परचून की दुकान से एक मोटी नगदी बगल की दुकान का शटर तोड़ पार कर डाली। चोर यही तक नही रुके उसी 8 अगस्त की देर रात को ही मोबाइल की दुकान के शटर का ताला तोड़ 1 दर्जन से अधिक मोबाइल फोन चुरा ले गए। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की 1 दिन बाद ही चोरी पूर्व में की चोरी की जगह से करीब 200 मीटर की दूरी पर चोरी का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। 14 अगस्त की रात ख्वासपुरा स्थित एक घर को निशाना बना कर मोबाइल फोन और नगदी भी पार कर दी। 17 अगस्त को सामने के ही 2 फोन चोरी कर ले गए। इस प्रकार की चोरी को हम अगर यह कहें की चोरों के हौसले इतने बुलंद है तो गलत नही होगा। क्षेत्र में चोर मस्त घूम रहे है लगातार चोरिया होने के वाबजूद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है। एक के बाद एक लोग चोरी का निशाना बन रहे है। देखना होगा पुलिस कब तक चोरों को पकड़ पाती है या फिर चोर इसी तरह क्षेत्र में अपनी चोरी से आतंक मचाते ही रहेंगे।

See also  UP:agra,दिनदहाड़े LIC एजेंट के घर हुई चोरी, थाने से लगभग 200 मीटर के दायरे में चोरों ने दिया घटना को अंजाम

चोरी की घटना से पीड़ित दुकान मालिक सैफ का यह कहना है..

8 अगस्त की देर रात मेरी दुकान से चोरी हुई जो की ख्वासपुरा कुशवाह चौपाल के पास एस आर मोबाइल ने नाम से दुकान है। 1 दर्जन से ज्यादा फोन चोरी हुए। पुलिस को चोरी की सूचना दे दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं मिला।

पीड़ित मुन्ना परचून दुकानदार का कहना है….

देर रात बगल की दुकान जो पुरन की धर्मशाला के सामने परचून की दुकान है। शटर तोड़ दुकान में घुस गए। जिसमे 2 लाख 65 हजार की नगदी चोर ले गए। 112 नंबर पर सूचना दी गई थी।

See also  आगरा: मनकामेश्वर मंदिर के मठ प्रशासकों की रिवीजन याचिका खारिज

पीड़ित मोहम्मद शाहिद निवासी ख्वासपुरा चन्नी वाली गली इनका कहा है ….

मैं 14 अगस्त की रात अपने घर सो रहा था। चोर घर में कूद एक फोन और 6 हजार नगद चुरा ले गए। जिसकी सूचना पुलिस दे दी गई थी लेकिन अब तक कुछ पता नही चल सका है

See also  आगरा में भरतपुर के पुलिस कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment