आगरा: आगरा शहर में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए यमुना पार क्षेत्र में प्रस्तावित तीसरे वाटर वर्क्स का निर्माण कार्य अब जल्द ही शुरू होने जा रहा है. 413 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस तीसरे जलकल के लिए टेंडर प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है.
यमुना पार और एत्मादपुर तक होगी जलापूर्ति
यह नया जलकल यमुना पार क्षेत्र के साथ-साथ एत्मादपुर कस्बे तक भी पानी की आपूर्ति करेगा. एत्मादपुर के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह इस तीसरे वाटर वर्क्स को शासन से मंजूरी दिलाने के बाद से ही इसके निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए प्रयासरत हैं.
टेंडर प्रक्रिया
विधायक डॉ. सिंह ने बताया कि तीसरे जलकल का मामला टेंडर प्रक्रिया तक पहुँच चुका है. पहले टेंडर में किसी एक कंपनी के 413 करोड़ रुपये का ठेका लेने के लिए आगे न आने के कारण देरी हुई. अब शासन ने इस ठेके को कई भागों में अलग-अलग कंपनियों को देने का निर्णय लिया है. दोबारा टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.
स्थान और वित्तीय स्वीकृति
आगरा शहर के लिए तीसरा जलकल पोइया गाँव के पास स्थित सरकारी भूमि पर बनाया जाएगा. इसके लिए जमीन पहले ही चिह्नित की जा चुकी है. शासन स्तर से जलकल की मंजूरी के साथ ही 58 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी जारी की जा चुकी है. टेंडर होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
तीसरे जलकल की आवश्यकता
आगरा शहर के यमुना पार क्षेत्र में आबादी तेजी से बढ़ी है, जिसके कारण जीवनी मंडी स्थित वाटर वर्क्स से यहाँ की पेयजल आवश्यकताओं को पूरा करना मुश्किल हो रहा है. यमुना पार क्षेत्र में आबादी एक ओर फिरोजाबाद रोड पर छलेसर तक और दूसरी ओर जलेसर रोड पर भी विकसित कॉलोनियों तक फैल चुकी है. एडीए की कालिंदी विहार आवासीय परियोजना भी इसी क्षेत्र में स्थित है. इतनी बड़ी आबादी के लिए पेयजल की कमी एक बड़ी समस्या है, जिसके कारण टैंकर माफिया भी सक्रिय हैं और लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं.
एत्मादपुर तक पेयजल आपूर्ति
पोइया में बनने जा रहे तीसरे जलकल से जलापूर्ति एत्मादपुर कस्बे तक भी की जाएगी. विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने एत्मादपुर कस्बे को भी जलकल के दायरे में शामिल कराया है. जलकल से एत्मादपुर तक पाइपलाइन बिछाकर वहाँ जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.