मौत को दावत देता चौकी सराय ख्वाजा से सटा यह शौचालय, क्या आगरा नगर निगम कर रहा हे किसी बड़ी घटना का इंतजार.?

Faizan Khan
4 Min Read

फैजान खान

जर्जर हालत में पड़े इस शौचालय पर आखिर क्यों नही जाती किसी की नजर

आगरा। सरकार द्वारा लगातार जगह जगह नए शौचालययो के निर्माण के लिए अभियान चलाए जा रहे है,तो वही बात की जाए आगरा शहर के मुख्य खेरिया मोड वी.आई.पी रोड स्थित चौकी सराय ख्वाजा के बराबर से बने इस शौचालय की तो इसकी मरम्मत के लिए ही कोई सुनवाई नहीं हो पा रही नया बनाना तो बहुत दूर की बात है जर्जर हालत में पड़े इसकी मरम्मत तक करवाने के लिए कोई नही।

See also  Agra Metro डिपो में थर्ड रेल का काम हुआ पूरा

सैकड़ों लोग रोज करते है इस जर्जर शौचालय को इस्तेमाल

मुख्य मार्ग का यह शौचालय हर कोई इस्तेमाल करता है लेकिन उन्हें क्या पता है वह जिस शौचालय का इस्तेमाल कर रहे है उसके नीचे का हिस्सा जर्जर हालत में है जो की पूरी तरह से उसके नीचे का हिस्सा गड़ सड़ चुका है कभी भी किसी भी प्रकार की अनहोनी का सामना करना पढ़ सकता है, शायद उनकी जान पर भी बन आ सकती है। क्योंकि शौचालय एक बड़े उफान मारते नाले के उप्पर ही बना हुआ है। शौचालय का हर कोई इस्तेमाल करता है आते जाते लोग मार्केट के व्यापारी और चौकी के पुलिसकर्मी आदि और साथ ही गंदगी की वजह से है चौकी पर सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों को बदबू का सामना दिन रात करना पढ़ता है।

यह कर चुके है नगर निगम के अधिकारियों को अवगत, कोई सुनवाई नही

इस समस्या को क्षेत्र के अजीत नगर बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव नगर निगम के हर छोटे और बड़े अधिकारियों को अवगत करा चुके है लेकिन उसके बाद भी किसी ने इस समस्या को संज्ञान में लेना जरूरी नही समझा। राजेश यादव ने बताया की यह समामस्या काफी पुरानी है और कई बार लगातार इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से कर चुके है लेकिन किसी भी तरह की कोई सुनवाई अमल में नही ली गई अगर कोई बड़ा हादसा होता हैं तो इसका जिम्मेदार कोन होगा क्योंकि शौचालय की हालत बेहद खराब हो चुकी है, और साथ ही स्थानीय व्यापारी भी कर चुके है शिकायत।

See also  आवास विकास परिषद खेल रहा नोटिस-नोटिस का खेल, मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार समाप्त नीति को लग रहा पलीता, ये है पूरा मामला

5 नगर निगम के पार्षदों के अंतर्गत आने वाली यह चौकी से सटे शौचालय पर नही पड़ी किसी की नजर

यह कहना गलत तो नहीं होगा की यह चौकी के अंतर्गत 5 पार्षद का क्षेत्र भी आता है और अन्य खुद को जनप्रतिनिधि कहने वालो का किसी न किसी काम से चौकी पर आना जाना लगा ही रहता है खुद को जनता के सुखी दुख के साथी कहने वाले जनता के शुभिंतक चौकी पर उनके काम तो करने आते है लेकिन उन्हें भी दिखाई नही देता या फिर वह देख कर अपनी जिम्मेदारी नही समझते। वह भी इस समस्या को नगर निगम अधिकारियों तक नही पहुंचा सके। अब देखना होगा की क्या कोई इस समस्या से निजाद दिला पाएगा या फिर यह मौत को दावत देता रहेगा और किसी बड़ी घटना का इंतजार है।

See also  प्रेमी ने प्रे‎मिका को दी थी दर्दनाक मौत, एक साल बाद मिला कंकाल
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment