आगरा: अवंतीबाई चौराहे से रोहता नहर तक पीडब्लूडी द्वारा सड़क चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए सेवला में करीब 70 दुकानों को तोड़ने का नोटिस पीडब्लूडी विभाग द्वारा दुकान स्वामियों को दिया गया है। दुकानदारों का कहना है कि इन दुकानों की रजिस्ट्री है और वे कई साल से इन दुकानों में कारोबार कर रहे हैं।
दुकानदारों का कहना है कि देश आजाद होने से पहले सन 1935 में इन दुकानों का निर्माण किया गया था। बीच में उन्होंने दुकानों की मरम्मत भी करवा रखी है। यदि ये जगह पीडब्लूडी विभाग की थी तो अभी तक उन्हें कभी नोटिस क्यों नहीं दिया गया? अब अचानक दुकानें तोड़ने की धमकी दी जा रही है।
दुकानदारों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के लिए बिना उनकी दुकानों को तोड़े भी पर्याप्त जगह है। यदि डीवाईडर को थोड़ा सा शिफ्ट किया जाए तो कोई दिक्कत नहीं आएगी।
सोमवार को भाजपा नेता गोविंद चाहर के नेतृत्व में सभी सेवला के व्यापारी जिलाधिकारी के पास मिलने गए थे। लेकिन जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं हो पाई। मंगलवार को व्यापारी जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराएंगे।
इस मौके पर डॉ देवलाल वर्मा, सुनील बघेल, राजू बघेल, नवीन कुशवाह, गुलाबचंद अग्रवाल, युवराज पिपलानी, विष्णु कुशवाह, विवेक, संदीप शर्मा, नरेंद्र गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, बनबारी गुप्ता, राममोहन शर्मा, मनोज शर्मा, संदीप बंसल, लक्ष्मीनारायण गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।