झाँसी। समाजवादी आंदोलन के पुरोधा एवं ‘छोटे लोहिया’ के नाम से विख्यात स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय, एसपीआई इंटर कॉलेज के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा की अध्यक्षता बृजेंद्र यादव भोजला ने की तथा संचालन मिर्ज़ा करामत बेग ने किया। वक्ताओं ने स्व. जनेश्वर मिश्र के समाजवादी विचारों, संघर्षपूर्ण जीवन और जनहित के कार्यों को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा को मुख्य रूप से अजय सूद, मोहर सिंह, अमित यादव, रजनी कुशवाहा, मीना श्रीवास्तव ने संबोधित किया।
इस अवसर पर आरती, दीपा, मालिनी मीणा, अंजू, दीपेंद्र यादव, अमित, सुमित, किशन, विमल, राजू सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मनीषा क्रोशिया ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
‘छोटे लोहिया’ जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment
