गांधी जी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ सेवा सदन में श्रद्धांजलि, बापू को याद किया गया

Vinod Kumar
4 Min Read
कुष्ठ सेवा सदन में महात्मा गांधी के परिनिर्वाण दिवस और कुष्ठ निवारण दिवस कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल एवं अन्य अतिथि।

आगरा: महात्मा गांधी के परिनिर्वाण दिवस पर, लैप्रोसी पेशेन्ट्स वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में कुष्ठ सेवा सदन, पूर्वीगेट, ताजमहल पर बापू की याद में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और कुष्ठ रोगियों की सेवा का संकल्प भी लिया गया।

केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जालमा कुष्ठ एवं अन्य माइकोबैक्टीरियल रोग संस्थान की निदेशक डॉ. शालिनी सिंह ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, और कल्पना शर्मा ने रामधुन का गायन किया।

कार्यक्रम के दौरान पुस्तिका ‘एक सफर तिरस्कार से सत्कार तक’ का विमोचन भी किया गया, जिसमें कुष्ठ रोग के लक्षण और उपचार की जानकारी दी गई है। डॉ. मधु भारद्वाज ने बताया कि यह पुस्तिका कुष्ठ रोगियों के बारे में समाज को जागरूक करने का प्रयास है।

See also  गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार

डॉ. मधु भारद्वाज ने इस अवसर पर सोसाइटी के कामों के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह बिल्डिंग 1861 में बनी थी, जहां कुष्ठ रोगियों को निःशुल्क आवास, भोजन और आवश्यक सामग्री की व्यवस्था शहर के दानदाताओं द्वारा की जाती है। पिछले 18 वर्षों से सोसाइटी कुष्ठ रोगियों की सेवा कर रही है और भविष्य में और अधिक योजनाओं को लागू करने का विचार किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “गांधी जी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। गांधी तो गांधी थे, उन जैसा दूसरा कभी नहीं हो सकता।” सह-अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. डीवी शर्मा ने महात्मा गांधी को याद करते हुए सोसाइटी के पूर्व सचिव डॉ. वेद भारद्वाज की प्रेरणा को साझा किया।

See also  माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी भगोड़ा घोषित, सिर पर रखा ₹50 हजार का इनाम; पुलिस द्वारा जारी की 29 इनामी अपराधियों की सूची में टॉप पर 

मुख्य अतिथि डॉ. शालिनी सिंह ने कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए चलाए जा रहे प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की और आशान्वित किया कि सरकार इस दिशा में मदद करेगी। विशिष्ट अतिथि जेएस फौजदार ने गांधी जी के शांति, सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को याद करते हुए कहा कि हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।

इस अवसर पर डॉ. राजेन्द्र मिलन ने ‘बढ़ते आतंकवाद पर गांधी दर्शन ही समुचित है’ कविता प्रस्तुत की, और डॉ. शशि गुप्ता ने ‘वंदे मातरम, बापू में था दम’ कविता सुनाई। डॉ. रामेन्द्र शर्मा ‘रवि’ और शरद गुप्ता ने भी गांधी जी पर काव्य पाठ किया।

See also  झाँसी पुलिस ने डबल मर्डर का किया खुलासा, मृतिका युवती के भाई ने ही दोस्त के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम।

कार्यक्रम में सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ. ए.एस. सचान ने अतिथियों का स्वागत किया और सोसाइटी के अतीत के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें नीलम शर्मा, शैलजा अग्रवाल, संजय चोपड़ा, वीके गुप्ता, मनीष सुराना और अन्य लोग शामिल थे।

कार्यक्रम का समापन अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान करके किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आरसी अग्रवाल द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन करने में कु. गरिमा भारद्वाज, कु. उपलब्धि भारद्वाज और शिवशंकर बघेल का विशेष योगदान रहा।

See also  एटा में 26 लाख पौधों से होगा धरा का श्रृंगार: पर्यावरण सुधार के लिए वृहद वृक्षारोपण की तैयारी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement