प्रदीप यादव
एटा (जैथरा)। जनपद एटा के कस्बा जैथरा में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर छापा मारकर कार्यवाही करते हुए दो क्लीनिकों को सील किया गया है। झोलाछाप डॉक्टर पर की गई कारवाही से कस्बे में हड़कंप मच गया।एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्टिक जनरल सेक्रेटरी की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्यवाही के निर्देश दिए थे। कस्बा जैथरा में ए. सी .एम .ओ डॉo सर्वेश ने छापा मारकर कार्यवाही करते हुए डॉo राम नरेश यादव व डॉ. शैलेंद्र उर्फ बबलू द्वारा संचालित अवैध क्लीनिक मंगलवार को अवैध क्लीनिक सीज करने की कार्यवाही की है।
आपको बता दें करीब 4 माह पूर्व डॉ. रामनरेश व उसके पुत्र डॉ. अखिलेश यादव पर गर्भवती महिला के गर्भपात व आंखों की रोशनी लेने का आरोप में जैथरा थाने में एफ आई आर दर्ज की गई थी।
झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जान से खिलवाड़ करने के मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी डॉo पवन चतुर्वेदी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी से शिकायत की थी।
शिकायत पत्र में उन्होंने अवैध रूप से संचालित तथाकथित डॉ पिता-पुत्र की जोड़ी पर कार्यवाही करने की मांग की थी। शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एसीएमओ डॉ सर्वेश को कार्यवाही के निर्देश दिए थे ।जिसके बाद से कस्बे में अवैध झोलाछाप डॉक्टरों पर छापामार कार्यवाही करते हुए दो क्लीनिक को सीज किया गया। वहीं धुमरी स्थित पूजा नर्सिंग होम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।