शादी में जा रहे स्कूटी सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
सिकंदरा।मथुरा हाईवे पर गुरुवार देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों स्कूटी से शादी समारोह में जा रहे थे। अरसैना के पास गीता रसोईघर होटल के समीप स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में पेड़ से जा टकराई।
सूचना मिलते ही डायल112 और रुनकता चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।घायलों को तत्काल प्राइवेट अस्पताल भिजवाया गया।जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।मृतकों की पहचान दानिश (35) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी रुनकता और अजीत चौधरी (25) पुत्र रनवीर चौधरी निवासी रुनकता के रूप में हुई है। दानिश ट्रक चालक था और उसके दो बेटियां, एक बेटा है। वहीं अजीत जूता फैक्ट्री में काम करता था।परिजनों ने बताया कि दोनों गुरुवार रात फरह में शादी में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। घटना स्थल पहुंचे उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि तेज रफ़्तार के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
