आगरा (किरावली) : यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में गुरुवार को दूसरी पाली में होने वाली गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद सोशल मीडिया पर पेपर वायरल हो गया। पेपर लीक की खबर आग की तरह फैल गई।
बताया जाता है कि गुरुवार को परीक्षा की दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा कराई जा रही थी। इसी दौरान करीब 3 बजे व्हाट्सएप ग्रुप पर जीव विज्ञान और गणित का प्रश्नपत्र की फोटो कॉपी वायरल हो गई। उसी ग्रुप में शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रधानाचार्य और शिक्षक भी जुड़े हुए थे। प्रश्नपत्र को व्हाट्सएप ग्रुप में देखकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। मिलान करने पर पेपर समान पाया गया।
आनन-फानन में वायरल प्रश्नपत्र को डिलीट भी कर दिया गया, लेकिन तब तक खबर फैल चुकी थी। “ऑल प्रिंसिपल आगरा” ग्रुप पर मोबाइल नंबर 9897525748 से पेपर ग्रुप में डाला गया। इस नंबर पर विनय चौधरी नाम लिखा हुआ था। माना जा रहा है कि इन पेपर को किसी और ग्रुप में भेजा जा रहा था, लेकिन वह गलती से प्रिंसिपल ग्रुप में आ गया।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि नकल माफिया बाहर कॉपी लिखवा रहे थे और उन्हें पेपर भेजा जा रहा था।
लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि शासन की बोर्ड परीक्षा में सख्ती और सीसीटीवी से निगरानी, केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के उपरांत भी पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर कैसे आ गया? ऐसे में नकल माफिया सक्रिय होते नजर आ रहे हैं।
देर शाम को प्रेस नोट जारी कर अवगत कराया गया कि सोशल मीडिया पर विनय चौधरी ने किसी व्यक्ति विशेष को नकल कराने के उद्देश्य से यह कृत्य किया गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए विनय चौधरी और अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से थाना फतेहपुर सीकरी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।