UP Crime News: एक करोड़ रुपया भेजना है, नहीं तो तुम्हारी खैर नहीं, बस एक धमाके में तुम्हारा काम तमाम कर दूंगा

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

यूपी के कासगंज के बीजेपी नेता से रजिस्टर्ड डाक से मांगी रंगदारी

कासगंज । जनपद कासगंज में भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष को रजिस्टर्ड डाक से उनके नदरई गेट स्थित आवास पर पत्र भेजा गया है। इस धमकी भरे पत्र मिलने के मामले में अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित को अवगत कराते हुए पत्र में नामजद दो आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली सदर में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

See also  सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ज्वैलर्स से की गई लाखों की ठगी, पैसे के बदले नकली नोटों का दिया गया ऑफर

भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कोतवाली सदर में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि गत 28 फरवरी 2023 को उनके कार्यालय पर रजिस्ट्री डाक से प्रेषक हैदर अली सिढ़पुरा, मोबाइल नंबर 7217696983 से एक पत्र मिला। इस पत्र को उन्होंने एक मार्च की शाम चार बजे खोलकर देखा। पत्र में लिखा था कि एक करोड़ रुपया भेजना है, नहीं तो तुम्हारी खैर नहीं। बस एक धमाके में तुम्हारा काम तमाम कर दूंगा। तुम्हें पैसा ऑनघाट पुल पर पहुंचाना है। वहां पहुंचकर मोबाइल नंबर 9675752857 पर कॉल करनी है और यह भी बताएं कि पैसा कब तक पहुंचा देंगे, नहीं तो बुरा होगा। पत्र के अंत में साकिर के नाम से हस्ताक्षर थे।

See also  राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन: अयोध्या में शोक की लहर

भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, गिरफ्तारी की मांग की
वहीं ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनी कांत माहेश्वरी को धमकी भरे पत्र भेजे जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी आक्रोश व्यक्त किया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने मीडिया को बताया कि ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

See also  OMG!: दो सांडों के बीच महासंग्राम, 17 गाड़ियां क्षतिग्रस्त, 2 घंटे तक जाम रहा ट्रैफिक
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment