UP Lok Sabha Chunav Result 2024: दो लड़कों’ को बताया था फ्लॉप, जब परिणाम आया तो बीजेपी हैरान, CM योगी के गढ़ में नौ से छह हो गई भाजपा

UP Lok Sabha Chunav Result 2024

2 Min Read

UP Lok Sabha Chunav Result 2024: दो लड़कों’ को बताया था फ्लॉप, जब परिणाम आया तो बीजेपी हैरान, CM योगी के गढ़ में नौ से छह हो गई भाजपा

गोरखपुर। पूर्वांचल की नौ सीटों पर 10 साल से अजेय भाजपा का किला इस बार हिल गया। बस्ती, संतकबीरनगर और सलेमपुर की हार से भाजपाई स्तब्ध हैं। महराजगंज और बांसगांव में नजदीकी जीत से चिंतित। गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में पिछले चुनावों के मुकाबले तीन गुणा कम मतों से मिली विजय भी सोचने पर विवश कर रही है। एक्जिट पोल के विपरीत आए परिणाम से सभी हैरान हैं।

सपा की आंधी वाराणसी, प्रयागराज और आजमगढ़ मंडल की कई सीटें भले उड़ा ले गई। लेकिन, गोरक्षपीठ के प्रभाव वाले गोरखपुर मंडल में नुकसान कम हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ में भाजपा अपना दुर्ग ढहने से बचाने में कामयाब रही। सबसे पहले बात हारी सीटों की। बस्ती में भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी को लेकर असंतोष मोदी की जनसभा व योगी की रैलियों के बावजूद शांत नहीं हुआ। इसका फायदा गठबंधन ने उठाया।

यादव-मुस्लिम समीकरण में कुर्मी छत्रप राम प्रसाद को उतारकर हरीश को उलझा दिया। कुछ ऐसा ही संतकबीरनगर में भी हुआ। भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद की क्षेत्र में निष्क्रियता विरोध का कारण बनीं। पिछली बार निषाद वोटों की बदौलत जीतने वाले प्रवीण को घेरने के लिए गठबंधन ने स्थानीय प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को उतारकर उनके वोटबैंक में सेंध लगा दी।

सलेमपुर से सांसद रविंदर कुशवाहा के विरुद्ध गठबंधन ने रमाशंकर राजभर को उतारा। बसपा ने भीम राजभर को उतारकर घेराबंदी की, लेकिन रमाशंकर की विजय न रोक सके।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version