UP News : होटल के कमरा में कंबल से ढंकी मिली युवती की लाश…काउंटर पर चाबी जमा कर युवक फरार!

Faizan Khan
3 Min Read

गाजियाबाद। वेव सिटी थाना इलाके के अनंत होटल के कमरा नंबर 209 में रविवार सुबह युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती एक युवक के साथ होटल में ठहरी थी। युवक ने ही युवती के भाई को फोन पर सूचना थी कि होटल में उसकी बहन का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, वेव सिटी थाना इलाके के अनंत होटल के कमरा नंबर 209 में 20 अक्तूबर को रात 11 बजे किराए पर लिया था। रविवार की सुबह युवती का शव कमरे में मिला। शनिवार रात को युवक कमरे की चाबी काउंटर पर जमा करके चला गया था। युवती की पहचान शहजादी पुत्री ताहिर निवासी बसरा कॉलोनी, पिपलैड़ा धौलाना हापुड़ के रूप में हुई। शहजादी के परिवार ने मसूरी के अजहरुद्दीन पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में होटल के प्रबंधक ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

See also  Agra News : हापुड घटना के विरोध में जनमंच ने अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मसूरी कल्लूगढ़ी के अजहरुद्दीन ने रविवार सुबह 7:30 शहजादी के भाई दानिश को सूचना दी कि उसकी बहन शहजादी का शव अनंत होटल के कमरा नंबर 209 में पड़ा हुआ है। दानिश की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। होटल के प्रबंधक से चाबी लेकर पुलिस कमरा नंबर 209 में पहुंची तो शहजादी का शव कंबल से ढंका हुआ था। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। पुलिस ने होटल का कमरा सील कर छानबीन शुरू कर दी। होटल प्रबंधन से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि अजहरुद्दीन और शहजादी ने 20 अक्तूबर को रात 11 बजे कमरा किराए पर लिया था। शनिवार रात को अजहरुद्दीन कमरे की चाबी काउंटर पर जमा करके चला गया। उसने कहा था कि वह खाना लेने जा रहा है। इसके बाद वापस नहीं लौटा।

See also  प्राधिकरण ने दो अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त, फतेहपुर सीकरी और छत्ता वार्ड में की गई कार्रवाई

एसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अजहरुद्दीन हाल ही में चोरी के मामले में जेल गया था। जमानत पर बाहर आया है। मौके पर मिले साक्ष्य और मोबाइल पर हुई बातचीत के आधार पर पता चला है कि अजहरुद्दीन और शहजादी में प्रेम प्रसंग था। शहजादी का दिल्ली में एक युवक से रिश्ता भी तय हो गया था। नवंबर में शादी होनी तय हुई थी। अजहरुद्दीन शादीशुदा है, पत्नी से उसका लंबे समय से विवाद चल रहा है।

See also  SDM पत्नी को तकिए से मुंह-नाक दाबकर बेरोजगार पति ने उतारा मौत के घाट, यूं मिटाए सबूत; पढ़िए हाइप्रोफाइल मर्डर की पूरी कहानी
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement