उत्तर प्रदेश सरकार ने इन 8 IAS अफसरों का किया तबादला

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में बेहतर नौकरशाही बनाए रखने के लिए लगातार अधिकारियों के तबादले किये जा रहे हैं। आईएएस, आईपीएस समेत बड़े से छोटे अफसर को इधर से उधर किया जा रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर शुक्रवार देर रात 8 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। IAS श्रीहरी प्रताप शाही को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा लखनऊ बनाया गया है। वहीं, IAS राकेश कुमार मिश्र विशेष सचिव आवास से प्रभारी MD जल निगम (नगरीय) बनाया गया है।

IAS रवींद्र कुमार सचिव नगर विकास से MD जल निगम का अतिरिक्त प्रभार हटाया दिया गया है। उनके पास सचिव नगर विकास विभाग और राज्य मिशन निदेशक अमृत एवं अमृत 2.0 का प्रभार बना रहेगा। आईएएस आनंद कुमार सिंह द्वितीय को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ लखनऊ बनाया गया है।

See also   90 फीट गहरे कुएं से महिला का शव बरामद, रहस्यमय परिस्थितियों में गिरने की आशंका

पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक रहे कुणाल सिलकू को श्रम विभाग में विशेष सचिव बनाया गया। श्रम विभाग विशेष सचिव प्रेम प्रकाश सिंह राजस्व विभाग के विशेष सचिव बने है। इसके साथ ही रीना सिंह को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का कुल सचिव नियुक्त किया गया है। जो स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश थी। इसके अलावा संदीप कौर को निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूपी में एक बार फिर आधा दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया।

यूपी में पिछले कुछ दिनों से तबादलों का दौर चल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को 8 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया। इस प्रशासनिक फेरबदल में व‍िशेष सच‍िव व न‍िदेशक बदले गए हैं। इस दौरान हरि प्रताप शाही को विशेष सचिव के पद से हटाकर एसीईओ यूपीडा बनाया गया है। इनके अलावा रविंद्र कुमार को जल निगम के एमडी पद से हटाया गया। उनके पास सचिव नगर विकास विभाग और राज्य मिशन निदेशक अमृत एवं अमृत 2.0 का प्रभार बना रहेगा। साथ ही राकेश कुमार मिश्र को सचिव नगर विकास से प्रभारी एमडी जल निगम बनाया गया है।

See also  दबंग शिक्षक ने छात्र के ऊपर बोला हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

आईएएस आनंद कुमार सिंह द्वितीय को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ लखनऊ बनाया गया है। पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक रहे कुणाल सिलकू का तबादला श्रम विभाग में विशेष सचिव के पद पर कर दिया गया है। इसी तरह प्रेम प्रकाश सिंह को राजस्व विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। प्रेम प्रकाश सिंह मौजूदा समय में श्रम विभाग में विशेष सचिव थे। संदीप कौर को निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सूची के अनुसार महिला आईएएस संदीप कौर को निदेशक महिला कल्याण बनाया गया है। इसके साथ ही रीना सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। रीना सिंह को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का कुल सचिव नियुक्त किया गया है। आईएएस रीना सिंह मौजूदा समय में स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश थी।

See also  वरिगवा देवी पर झण्डा चढ़ाने गये भक्तों पर दबंगो ने बोला हमला
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement