कागारौल। ग्राम पंचायत दनकसा (तहसील खेरागढ़) में शराब का ठेका खोले जाने के प्रस्ताव का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय खेरागढ़ पहुंच कर उपजिलाधिकारी खेरागढ़ ऋषि राव को प्रार्थना पत्र देकर ठेका न खोले जाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि शराब ठेका खुलने से गांव के सामाजिक वातावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इससे बच्चों और महिलाओं पर नकारात्मक असर होगा, युवाओं में गलत प्रवृत्तियों को बढ़ावा मिलेगा और अपराध की घटनाएं बढ़ सकती हैं।ग्रामीणों ने एसडीएम खेरागढ़ को प्रार्थना पत्र सौंपकर ठेका न खोले जाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा प्रभावित होगी, वहीं युवाओं पर गलत असर पड़ेगा। ग्रामीणों का तर्क है कि इससे सामाजिक वातावरण दूषित होगा, अपराध और कलह बढ़ेगी और हर समय तनाव बना रहेगा।
ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय, धार्मिक स्थल और आवासीय क्षेत्रों के निकट शराब की दुकान खुलने से वातावरण बिगड़ेगा और नई पीढ़ी पर बुरा असर पड़ेगा।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ग्राम पंचायत दनकसा की बस्ती में शराब का ठेका न खोला जाए और इसके आदेश को निरस्त किया जाए। ज्ञापन देने वालों में बबलू प्रधान, इंद्रजीत सिंह सिकरवार, शेर सिंह सिकरवार, मनीष सिकरवार सरपंच, अमर सिंह, राजबहादुर, अशोक तथा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।