दिल्ली में अतीक की संपत्ति का वारिस कौन होगा ?

2 Min Read

नई दिल्ली। माफिया से नेता बने अतीक अहमद का एक समय यूपी की राजनीति में बोल-बाला था। अतीक ने अपने आतंक के बल पर हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति जुटाई। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में उसकी भारी कीमत वाली कई संपत्तियां हैं। शाहीन बाग, ओखला और जामिया नगर में आवासीय और ऑफिस, दोनों तरह की अचल संपत्तियां है। अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में अतीक का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो कई करोड़ रुपये का है।

बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रयागराज में दोनों को उस दौरान गोली मारी गई थी, जब पुलिस उसे शनिवार की रात कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लेकर आई थी। तीन हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। उसके ऊपर 100 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज थे। इससे पहले उसका बेटा असद झांसी में एक मुठभेड़ में मारा गया था। अब सवाल है कि अलग-अलग स्थानों पर उसने गैरकानूनी तरीके से जो संपत्ति बनाई है, उसका वारिस कौन होगा?

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अतीक और उसके सहयोगियों की प्रयागराज और कौशांबी जैसे जिलों में उनकी अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई के बाद उनकी संपत्तियों की एक सूची तैयार की है। अतीक अहमद की प्रयागराज में 1,400 करोड़ रुपये की संपत्ति भी खो दी है और उसकी कई संपत्तियों को सरकार ने ध्वस्त कर दिया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पर्दाफाश करके और लगभग 50 शेल कंपनियों का पता लगाकर एक गंभीर झटका दिया है, जो कि अतीक और उसके गिरोह ने जबरन वसूली से अर्जित काले धन को सफेद धन में परिवर्तित किया था।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version