आगरा: रविवार को जनपद के ग्राम सौनिगा, पंचायत खेडा हाजीपुर में युवा कल्याण खेल प्रतियोगिता – 2024 का सफल आयोजन किया गया। इस समारोह में उत्तर प्रदेश शासन के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मंत्री ने खेलों के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि इससे देश का नाम भी रोशन होता है। उन्होंने कहा, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है, और यही स्वस्थ समाज की स्थापना में सहायक होता है। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने और खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए।”
इस अवसर पर खंदोली शहीद स्मारक से क्रीड़ा स्थल तक मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में 1600 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में गौरव कसाना ने प्रथम स्थान, गौरव ने द्वितीय स्थान और नवीश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, 800 मीटर महिला वर्ग दौड़ में ज्योति ने प्रथम, निधि ने द्वितीय और रानी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इसके अतिरिक्त, लंबी कूद (पुरुष और महिला वर्ग) और कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। मंत्री ने प्रतिभागियों के उत्साह को बढ़ाते हुए 51 हजार रुपये की राशि प्रदान की, जो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को दी जाएगी।
इस समारोह का कुशल संचालन नंद किशोर शर्मा ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक जयदीप सिंह, पूर्व विधायक खेरागढ़ महेश कुमार गोयल, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी अमित चौधरी, निदेशक शक्ति मोटर्स राघव अग्रवाल, निदेशक आरूति सीड्स किशोर अग्रवाल, श्रीराम कोल्डस्टोर संचालक राम प्रकाश सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के खिलाडी, दर्शक और आमजन उपस्थित रहे।