तीनों जमाती शामली से मैनपुरी दो मार्च को करहल पहुंचे और 16 मार्च को करहल से घिरोर,
प्रशासनिक टीम घिरोर क्षेत्र के लिए रवाना
जहां-जहां यह लोग रहे सभी को किया जाएगा क्वॉरेंटाइन..
शामली से आये थे तीनों जमाती, 2 मार्च से 16 मार्च तक करहल की मस्जिद में रुके थे, 16 मार्च से घिरोर की मस्जिद में रुके रहे। सूचना पर प्रशासन ने कसा था शिकंजा।
तीन जमातियों में मिले कोरोना के लक्षण, प्राथमिक जांच में मिले पॉजिटिव, सेकेण्डरी जांच को सेम्पल लैब में भेजे। तीनों को किया जा रहा आइसोलेट। कस्बा घिरोर को 72 घण्टे के लिए किया गया पूर्णतः लॉकडाउन।
पेट्रोल पंप भी बंद, सीमाएं सील
Home उत्तर प्रदेश आगरा मैनपुरी ब्रेकिंग: प्राइमरी स्टेज में मैनपुरी में तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले..