BDO की ‘लाल आँख’ से थर्राया कालाकांकर: टूटा शौचालय, कम मज़दूर, कम बच्चे – व्यवस्थाओं पर उठे सवाल!

BRAJESH KUMAR GAUTAM
3 Min Read
BDO की 'लाल आँख' से थर्राया कालाकांकर: टूटा शौचालय, कम मज़दूर, कम बच्चे - व्यवस्थाओं पर उठे सवाल!

प्रतापगढ़, विशाल त्रिपाठी: खण्ड विकास अधिकारी (BDO) कालाकांकर, सत्य देव यादव ने बुधवार को ब्लॉक कालाकांकर की विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा कार्यों, सामुदायिक शौचालय और कंपोजिट विद्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसमें कई जगह खामियां पाई गईं।

मनरेगा कार्य का निरीक्षण: श्रमिकों की संख्या में अंतर

 कालाकांकर बीडीओ का औचक निरीक्षण, सामुदायिक शौचालय में मिली खामियां; सचिव व केयरटेकर को चेतावनी

बीडीओ सत्य देव यादव ने ग्राम पंचायत कुसुवापुर में चल रहे मनरेगा कार्य “कोडइला तालाब का जीर्णोद्धार” (गाटा संख्या-516) का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, मस्टर रोल में 90 श्रमिक अंकित थे, लेकिन मौके पर केवल 85 श्रमिक ही कार्य करते पाए गए। इस पर उन्होंने मौजूद रोजगार सेवक को मस्टर रोल के अनुसार एनएमएमएस (नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम) करने के निर्देश दिए।

See also  CM YOGI ने किया कन्या पूजन, कन्याओं के पखारे पैर और चुनरी भेंट कर कराया भोजन

सामुदायिक शौचालय की बदहाली: सचिव और केयरटेकर को चेतावनी

इसके बाद, बीडीओ ने ग्राम पंचायत रजवापुर में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालय की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। केयर टेकर मालती मौके पर मौजूद नहीं थीं, शौचालय खुला पाया गया, और साफ-सफाई भी ठीक नहीं थी। मुख्य दरवाजा भी टूटा हुआ मिला। इन गंभीर खामियों को देखते हुए बीडीओ ने सचिव ग्राम पंचायत और केयर टेकर को चेतावनी जारी की है।

समर कैंप में कम उपस्थिति, पारिवारिक आईडी पर जोर

बीडीओ ने ग्राम पंचायत रेवली में स्थित कंपोजिट विद्यालय में चल रहे समर कैंप का भी निरीक्षण किया। यहाँ उन्हें मात्र 05 विद्यार्थी उपस्थित मिले, जो कि निराशाजनक था।

See also  SSP विपिन ताडा की सख्त कार्रवाई, मचा हड़कंप, तीन थाना प्रभारियों की निकली हवा, लाइन हाजिर

इसके अतिरिक्त, उन्होंने सचिव ग्राम पंचायत और पंचायत सहायकों के साथ एक संयुक्त बैठक भी आयोजित की। इस बैठक में फैमिली आईडी और रेट्रो फिटिंग के कार्यों की समीक्षा की गई। बीडीओ ने सभी अवशेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

महिला सशक्तिकरण सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा

अंत में, बीडीओ ने विकास खंड में 29 मई को आयोजित होने वाले ब्लॉक महिला सशक्तिकरण सम्मेलन 2025 के आयोजन के संबंध में ब्लाक मिशन प्रबंधक, एडीओ पंचायत और एडीओ आईएसबी के साथ विचार-विमर्श किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह निरीक्षण दर्शाता है कि प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन और सुविधाओं की स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है।

See also  बाढ़ से निपटने के लिए CM योगी ने संभाली कमान, 11 मंत्रियों को फील्ड में उतारा

 

See also  आगरा: अछनेरा में सरकारी जमीन पर कब्जा करने की साजिश, पुलिस की मिलीभगत का आरोप
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement