किरावली। जन्माष्टमी पर्व पर किरावली क्षेत्र के गांव अभुआपुरा में पथवारी मित्र मंडल के तत्वावधान में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में युवाओं की विभिन्न टोलियों ने भाग लिया और मैदान पर खूब उत्साह देखने को मिला।
सबसे पहले मोनी कुशवाह की टीम ने प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद मनोज कुमार की टीम ने भी कोशिश की, परन्तु परिणाम निराशाजनक रहा। अंततः दिव्यांश-रोहित की टीम ने पूरे जोश और कड़ी मशक्कत के साथ ऊँचाई पर बंधी मटकी तक पहुँचने का लक्ष्य हासिल किया। गगनभेदी नारों और सैकड़ों की भीड़ की मौजूदगी में इस टीम ने मटकी फोड़कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।विजेता टीम को आयोजकों की ओर से ₹3100 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुन्नालाल इंदौलिया, लोकेश इंदौलिया, सुशील इंदौलिया, दीपक मास्टर, भानु, रवींद्र, ओपी इंदौलिया, राजवीर सिंह, कल्ला इंदौलिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
