गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rajesh kumar
1 Min Read

फिरोजाबाद: थाना मक्खनपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त रामबहादुर को उसके मकान से गिरफ्तार किया है। रामबहादुर नगला मान सिंह का रहने वाला है और पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी।

आंबेडकर विश्वविद्यालय की साख पर बट्टा, कर्मचारियों की सुरक्षा भी नहीं कर पाते डेढ़ करोड के गार्ड

पुलिस ने बताया रामबहादुर पुत्र भरत सिंह गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह चौहान, उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सैंगर और कांस्टेबल अतुल कुमार की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामबहादुर को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद दबिश दी गई। रामबहादुर के खिलाफ विधि कार्रवाई की जा रही है।

See also  अब यूपी में व्यापारियों से नहीं कर सकता कोई चौथ वसूली - नंदगोपाल नंदी

यह गिरफ्तारी पुलिस की सक्रियता और सतर्कता का प्रतीक है। पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है।

See also  आगरा : पारा 42 पार, समय परिवर्तन की गुहार, टीम पापा ने बढ़ती गर्मी के चलते जिलाधिकारी से किया निवेदन
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.