Biography of American President Joe Biden in Hindi: जो बाइडन का जीवन परिचय

6 Min Read

जो बाइडन एक बहुत ही जाने-माने अमेरिकी पॉलीटिशियन है और यह सीनेट चुनाव जीतने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं जिन्होंने 1972 में सीनेटर का पद संभाला था. ‌इसके अलावा यह साल 2009 से लेकर साल 2017 तक संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में उपराष्ट्रपति के पद पर रह चुके हैं. बता दें कि अमेरिका के 47 वें उपराष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं और साल 2020 में यह अमेरिका के डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और ट्रंप के ऑपोजिट चुनाव में खड़े हुए हैं.

जो बाइडन का जन्म एवं परिवार (Birth, Wife, Son and Family)

अमेरिका के इस महान राजनेता का जन्म पेंसिलवेनिया में हुआ था. उनके पिता जोसेफ बिडेन भट्टियों की सफाई के काम के अलावा पुरानी कारों के विक्रेता थे. इनकी माता कैथरीन युजेनिया जीन फिनेगन एक ग्रहणी थी. यह अपने सभी भाई बहनों में सबसे बड़े थे. बता दें कि इनकी एक बहन और दो भाई है.

जो बाइडन की शिक्षा (Education)

बता दें कि उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा स्कैंटन के सेंट पॉल एलिमेंट्री स्कूल से ली थी और बाद में 1955 में जब यह 13 वर्ष के थे तो तब इनका सारा परिवार मेफील्ड डेलावेयर चला गया था. उन्होंने वहां पर फिर सेंट हेलेना स्कूल से अपनी पढ़ाई जारी रखी लेकिन उनका सपना आर्कमेरे अकैडमी में दाखिला लेना था जो कि बाद में उन्होंने ले लिया था. यह अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए स्कूल की खिड़कियां धोने के साथ-साथ बगीचे में भी काम किया करते थे. आर्कमेरे अकैडमी में वह एक बहुत ही होनहार छात्र थे और फुटबॉल भी बहुत अच्छा खेला करते थे. उसके बाद उन्होंने डेलावेयर यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जहां पर उन्होंने इतिहास, पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल भी खूब खेला. बाद में उन्हें पॉलिटिक्स में भी रूचि हो गई थी और बीए की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने जूरिस डॉक्टर की डिग्री ली.

जो बाइडन का करियर (Politics and Career)

जो बाइडन ने 1968 में अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी की थी और उसके बाद वह डेलावेयर चले गए थे जहां पर वह एक लॉ फॉर्म में प्रैक्टिस करने लगे थे. इसी दौरान वह डेमोक्रेटिक पार्टी के सक्रिय सदस्य भी बन चुके थे. बाद में साल 1970 में उनको न्यू कैसल कंउटी काउंसिल के लिए सिलेक्ट किया गया था और उन्होंने उस पर कार्य करते हुए भी अपनी खुद की एक लॉ फर्म की शुरुआत की. बाद में साल 1972 में वह सीनेट का चुनाव जीते और लगातार 6 बार वह सीनेटर चुने जाते रहे थे. ‌

यहां बता दें कि उन्होंने साल 1988 में और साल 2008 में डेमोक्रेट पार्टी से राष्ट्रपति बनने के लिए दावेदारी जताई थी, परंतु उन्हें दोनों बार ही असफलता मिली. लेकिन 2008 में जब वे बराक ओबामा के आगे हार गए तो तब बाद में उन्हें अमेरिका के उपराष्ट्रपति के पद पर आसीन किया गया था.

जो बाइडन की कमाई (Net Worth)

जो बिडेन की नेटवर्थ इस समय 2020 में 9 मिलियन डॉलर है जो कि 2019 के मुकाबले में काफी बढ़ गई है.

जो बाइडन की जिंदगी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें (Facts)

  • बचपन में यह हकलाते थे जिसके कारण दूसरे बच्चन उनका मजाक उड़ाया करते थे.
  • जो बिडेन 1972 में सीनेट चुनाव जीतने वाले सबसे कम उम्र के लोगों में से एक थे.
  • यह हर रोज अपने बेटों से मिलने विल्मिंगटन और वॉशिंगटन के बीच जिस ट्रेन से सफर किया करते थे उसका नाम एमट्रेक था और उसी की वजह से यह इस नाम से प्रसिद्ध हो गए थे.
  • 2015 में उनके बड़े बेटे ब्यू की मौत हो गई थी बता दें कि उसको ब्रेन कैंसर था.
  • जो बिडेन 2 बार राष्ट्रपति चुनाव में उतरे हैं जिसमें वह असफल रहे.
  • इन्होंने अपने जीवन में दो बार शादियां की हैं.

जो बिडेन से जुड़े कुछ विवाद (Controversy)

मार्च 2020 में तारा रेडे ने जो बिडेन पर यह इल्जाम लगाया था कि उन्होंने 1993 में उनका रेप किया था और यह घटना उस समय घटी थी जब यह महिला उनके सीनेट ऑफिस में काम किया करती थी.
इसके अलावा उन पर नील किन्नॉक के भाषण चुराने का आरोप भी है. बता दें कि नील एक ब्रिटिश लेबर पार्टी से जुड़े हुए हैं.
बिडेन ने यह बात स्वीकारी थी कि उन्होंने अपने लॉ की पढ़ाई के दौरान प्रथम वर्ष में एक लेख चोरी किया था.
जो बाइडन का निजी जीवन (Personal Life)
बिडेन ने 1966 में नीलिया हंटर से शादी की थी और उनके दो बच्चे भी हुए थे लेकिन कार दुर्घटना में उनकी मौत होने के बाद उन्होंने फिर दूसरी शादी कर ली थी. ‌बता दें कि उनकी दूसरी पत्नी का नाम जिल बिडेन है.

इसमें कोई संदेह नहीं कि जो बिडेन द पॉलिटिकल सफर काफी अधिक रोमांच से भरा हुआ है और निसंदेह वह एक बहुत ही अच्छे व्यक्तित्व के मालिक भी हैं. ऐसी उम्मीद है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद वह अपने देश को और अधिक उन्नति की ओर ले कर जाएंगे.

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version