गांवों में लगे भाजपा विरोधी बैनर, बैनर में लिखा, पूर्ण बहिष्कार से लेकर कमल का फूल-हमारी भूल

Jagannath Prasad
2 Min Read

किरावली। विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी, भारतीय जनता पार्टी देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने हेतु प्रयासरत है। पार्टी के प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया गया है। उधर दूसरी तरफ फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत, जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में शामिल गांव रायभा से लेकर अन्य गांवों के विभिन्न स्थानों पर लगे बैनर चर्चा का केंद्र बन गए हैं।

बताया जाता है कि अछनेरा से बिचपुरी मार्ग स्थित रायभा के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर अचानक लगे बैनरों पर भाजपा के खिलाफ तीखी भाषा का प्रयोग किया गया है। क्षत्रिय बाहुल्य रायभा में लगे बैनरों कर लिखा है, भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण बहिष्कार, कमल का फूल-हमारी भूल। निवेदक के रूप में समस्त ग्राम पंचायत लिखा गया है। सूत्रों के अनुसार, गांव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ शुरू से ही नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार उन्हें वर्तमान प्रत्याशी मंजूर नहीं है। उनकी जगह पार्टी किसी अन्य को प्रत्याशी बनाती है तो गांव वासी उसे समर्थन देंगे। बताया जा रहा है कि रायभा गांव, सिकरवार ठाकुर बाहुल्य गांव है। विधानसभा चुनाव में यहां पर भाजपा प्रत्याशी को अच्छा समर्थन मिला था। लोकसभा चुनाव में स्थिति इसके उलट देखी जा रही है। यही स्थिति गांव किर्या, नयाबास, दौलताबाद आदि गांवों में भी देखी जा रही है।

See also  उ॰ प्र॰ के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अभी तक की सबसे आकर्षक एकमुश्त समाधान योजना (OTS) की घोषणा

See also  ईडी समन मामले में फिर नहीं होंगे पेश केजरीवाल, AAP ने बताई वजह: कोर्ट के आदेश का क्या होगा असर?
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.