Agra News: मलपुरा: थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली अजीजपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार सुबह करीब 07:30 बजे हुआ। हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया और क्षेत्र में भीषण हंगामा मच गया। घटना सब्जी मंडी के पास हुई, जहां हमेशा की तरह जाम की स्थिति बनी रहती है।
क्या था हादसा?
सूर्य नगर निवासी 33 वर्षीय सतीश जाटव, जो सब्जी विक्रेता था, सुबह घर से दूध लेने के लिए जगनेर मार्ग पर निकला था। इसी दौरान, अजीजपुर में सब्जी मंडी लगने के कारण सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है। पुलिस समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के अभियान चलाती है, लेकिन इसका ठेली वालों पर कोई खास असर नहीं होता।
इसी दौरान, खेरिया मोड़ की ओर से एक तेज गति से आ रही कैंटर गाड़ी, जिसमें सीमेंट के बोरे भरे हुए थे, ने सतीश को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना को देख कर ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने कैंटर गाड़ी को सड़क पर रोक लिया।
ग्रामीणों ने किया विरोध, पुलिस ने किया समझाने का प्रयास
ग्रामीणों ने कैंटर चालक को पकड़कर गाड़ी रोक दी और घटना को लेकर विरोध जताया। क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गई, क्योंकि एक ओर जहां सब्जी मंडी का जाम था, वहीं दूसरी ओर राहगीरों के निकलने से और भी मुश्किलें बढ़ गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर सड़क को साफ किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस की कार्रवाई
थाना मलपुरा के निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि कैंटर गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।