आगरा। थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव पापरी नागर में 45 वर्षीय अधेड़ का शव सड़क किनारे पाया गया है, जिससे परिजनों में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी घटना बसई अरेला के गुर्जा रामजस गांव से सामने आई है, जहां एक युवा किसान पैर फिसलने से नदी में गिरकर डूबने से अपनी जान गंवा बैठा।
पापरी नागर में हत्या की आशंका
पापरी नागर में मिली अधेड़ के शव की पहचान गांव के स्थानीय निवासी के रूप में हुई। शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ था, और पास के लोग इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसके परिजनों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, मृतक का शव बिना किसी स्पष्ट कारण के मिला, और शुरुआती जांच में उसकी मौत एक दुर्घटना की वजह से हो सकती है। हालांकि, मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए जाने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मृतक के परिवार के लोग इस हादसे से गहरे शोक में हैं। परिवार ने पुलिस से जांच में तेजी लाने की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया जारी है।
बसई अरेला में युवा किसान की नदी में डूबने से मौत
दूसरी घटना बसई अरेला के गुर्जा रामजस गांव की है, जहां एक 35 वर्षीय युवा किसान की नदी में गिरकर डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, युवक खेत की रखवाली करने के लिए नदी के किनारे गया था। वहां खड़े-खड़े उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर पड़ा। युवक को नदी में डूबते देख आसपास के लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और नदी से शव को बाहर निकाला।
परिजनों ने बताया कि युवक की मृत्यु से परिवार पर गहरा सदमा लगा है। वह बहुत ही मेहनती था और इस हादसे ने पूरे परिवार को शोक में डाल दिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच कर रही है।