अछनेरा में आयोजित शिविर में सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ
मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। सामाजिक संस्था कल्याणम करोति मथुरा द्वारा विगत दशकों से समाजसेवा का बीड़ा उठाते हुए पूर्णतः निशुल्क रूप से नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नेत्रों की गंभीर बीमारी से लेकर मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन अपने खर्चे पर किया जा रहा है। असंख्य मरीज इससे लाभान्वित हो चुके हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को कस्बा अछनेरा में कल्याणम करोति द्वारा संचालित प्रकल्प श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान और श्याम स्टील कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में अग्रवाल धर्मशाला में शिविर आयोजित किया। कुल 195 मरीजों का पंजीकरण कर उनके नेत्रों का परीक्षण किया गया। मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु 35 मरीजों को श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा रेफर किया गया। अन्य मरीज़ों को परामर्श और दवाओं का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ अनुभव उपाध्याय, श्यामसुंदर जादौन, योगेश चौधरी आदि ने सेवाएं दी।