फायर सर्विस गेम्स में सचिन राना ने जीता कांस्य

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (किरावली) । तहसील क्षेत्र किरावली के गांव बरौदा सदर निवासी सचिन राना ने अपनी उल्लेखनीय प्रतिभा के बलबूते क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

फायर स्टेशन फिरोजाबाद में फायरमैन पद पर तैनात सचिन राना ने विगत 1 फरवरी से 4 फरवरी तक गुजरात यूनिवर्सिटी ग्राउंड गुजरात में आयोजित ऑल इंडिया फायर सर्विस स्पोर्ट्स एंड फायर सर्विस मीट 2024 प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था।

फ्रीस्टाइल कुश्ती के अपने भार वर्ग में सचिन ने कांस्य पदक जीता। उल्लेखनीय है कि नेशनल फायर सर्विस गेम्स के तहत विगत में अनेकों प्रतियोगिताओं में सचिन राना ने पदक जीता है। उसकी सफलता पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष जताया है।

See also  निशा भारती के निरीक्षक बनने पर आईजी ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं
See also  देहरादून में चचेरे भाई ने 14 वर्षीय बहन से किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
Share This Article
Leave a comment