अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ पर्व का तीसरा दिन

गाजियाबाद | शहर में हिंडन नदी तट समेत लगभग 100 घाटो पर छठ व्रतियों ने अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया | प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंडन नदी घाट आकर्षण का केंद्र रहा | हिंडन नदी पर बनाए गए इस घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई | इस मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था भी चाक-चौबंद देखने को मिली | स्वयं एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा के नेतृत्व में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का कार्य किया जा रहा था |

छठ मेले के दौरान जहां एक तरफ छठ व्रती सूर्य को अर्घ्य देने एवं आराधना में व्यस्त दिखे | वहीं दूसरी तरफ से श्रद्धालुओं ने फास्ट फूड के स्टालों पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई | कुल मिलाकर देखें तो मेले की व्यवस्था ठीक-ठाक देखने को मिली | श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से भ्रमण सील रहा | स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से व्रतियों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी हिंडन नदी में मार्च करती दिखी | इस दौरान स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह, नगर आयुक्त गाजियाबाद समेत क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे |

See also  पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी एक ही मकान कई बार आवंटित

About Author

See also  नई नवेली दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार, कॉलेज में हुई थी दोनों की मुलाकात

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.