अग्रभारत,
मथुरा। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार को राधाकुंड पहुंचे। यहां संत बाल योगेश्वर से उनके आश्रम पर शिष्टाचार भेंट की। गुरुवार को मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री राधा कुंड स्थित बाल योगेश्वर आश्रम पहुंचे। वहां संत बाल योगेश्वर महाराज से शिष्टाचार भेंट वार्ता के उपरांत हिंदुत्व और सनातन धर्म को लेकर चर्चा हुई। धीरेंद्र शास्त्री के राधा कुंड आगमन की जानकारी होने पर उनके समर्थकों का बडी संख्या में हुजूम स्वागत के लिए उमड़ पड़ा।
पुष्प माला और पटुका ओढ़ने के लिए होड़ लग गई। इस बीच विधायक मेघ श्याम सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी रागिनी शर्मा, रामधन शर्मा भी वहां पहुंच गए। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत कर आशीर्वाद लिया। विष्णु पहलवान, पंकज ठाकुर, प्रकाश सिंह, लक्ष्मण सिंह, जगदीश शर्मा, समाजसेवी खेलन गौड़ आदि उपस्थित थे।