डीएम ने की मनरेगा कन्वर्जेंस के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

दीपक शर्मा

अग्रभारत

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मनरेगा कन्वर्जेंस वर्ष 2021-22 के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, उद्यान विभाग द्वारा कार्यों को संतोषजनक न किए जाने पर कड़ा असंतोष जताते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यह सभी कार्य पूर्ण किए जाएं और कार्य से पहले और कार्य पूर्ण होने के बाद सभी के फोटोग्राफ रिपोर्ट में दाखिल करें। डीएम ने कहा कि इस अवधि अपने अधीनस्थ विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण शासन को अवगत कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।डीसी मनरेगा तथा विकास खंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि मनरेगा के अंतर्गत 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराएं। मनरेगा पखवाड़ा लगाएं और जॉब कार्ड बनाने का कार्य करने का प्लान बनाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट धु्रव खादिया, डीसी मनरेगा दुष्यंत सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई बच्चन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्र, जिला उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  ईशान कॉलेज की छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण
See also  एक तरफा प्यार में चाकू से कर दी थी युवती की हत्या, हत्यारोपी को पुलिस ने मुठभेड के बाद दबोचा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment