अधिक मशीन, लेबर लेकर तीनों शिफ्टों में करें कार्यः जिलाधिकारी

Sumit Garg
2 Min Read

मथुरा। रविवार को मंडलायुक्त आगरा अमित गुप्ता, जिलाधिकारी पुलकित खरे तथा नगर आयुक्त नगर निगम मथुरा वृंदावन अनुनय झा ने परिक्रमा मार्ग पर राजपुर खादर में सीवर लाइन पर चल रहे कार्यों का पुनः जायजा लिया। परिक्रमा मार्ग पर राजपुर खादर के पास यूडीएसआईआईएमटी कार्यक्रम के तहत बिछाए गए सीवर के प्रतिस्थापन की परियोजना को 23 दिसम्बर .2021 को स्वीकृति दी गई थी। सीवर लाइन का प्रतिस्थापन 500 मिमी से 600 मिमी व्यास है जो 1420 मीटर में होगा तथा 40 मैनहोल बनाए जाएंगे। सीवर लाइन के कुल प्रस्तावित प्रतिस्थापन में से लगभग परिक्रमा मार्ग पर 1220 मीटर को बदला जाना है। गैर परिक्रमा मार्ग पर काम पूरा हो गया है तथा परिक्रमा मार्ग पर कार्य चल रहा है।

See also  एक दर्जन पहचान पत्र से मतदाता कर सकेंगे मतदान

अधिशासी अभियंता जल निगम ने अवगत कराया है कि साइट पर 40 मजदूर हैं और 16 घंटे में दो शिफ्टों में काम किया जा रहा है। साइट की स्थिति के अनुसार एक तरफ से काम किया जा रहा है। परिक्रमा मार्ग की 500 मीटर लंबाई प्रभावित हुई है, जिस पर चार पहिया वाहन नहीं चल सकते। निरीक्षण में श्री गुप्ता ने निर्देश दिए की कार्यों में तेजी लाए तथा यातायात के बेहतर प्रबंधन हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि बैरिकेडिंग को एक सीधी रेखा में संरेखित किया जाना चाहिए और सड़क के बाकी हिस्से को आवागमन के लिए सुचारू रखें, ताकि दो पहिया वाहन आसानी से गुजर सकें और परिक्रमा करने वाले लोगों को कोई बाधा न हो। उन्होंने अधिशासी अभियंता को प्रगति में तेजी लाने के लिए कई स्थानों पर काम शुरू करने के निर्देश दिए। मजदूरों एवं मशीनों की संख्या दोगुना करने के निर्देश दिए। तीन पारियों में काम करें। जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं नगर आयुक्त नगर निगम मथुरा वृंदावन अनुनय झा ने 20 मई को देर रात को वृंदावन में राजपुर खादर गांव के निकट परिक्रमा मार्ग में 500 मिमी से 600 मिमी व्यास की क्षतिग्रस्त सीवर लाइन का प्रतिस्थापन कार्य का निरीक्षण किया।

See also  UP : महिला ने पुलिसकर्मियों को चप्पल से पीटा, ये था कारण
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement