मैनपुरी(घिरोर) थाना औंछा क्षेत्र के गांव कनिक पुर निवासी शनि ( 22) वर्षीय पुत्र रवींद्र सिंह शुक्रवार सुबह घिरोर आलू की मशीन सही कराने के लिऐ टेक्टर से ला रहे थे। पड़रिया चौराहा से वुजुर्ग सुरेंद्र कुमार भी बैठ गए। घिरोर आते समय कुरावली मार्ग पर नगला केहरी के निकट अनियमित्रित होकर ट्रैक्टर पटरी से नाला में पलट गया ।
जिससे चालक शनी की घटना स्थल पर ही मौत गई। वही साथ बैठकर आ रहे व्यक्ति सुरेंद्र सिंह (60 ) निवासी कोकदा थाना कुरावली गभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीण व क्रेन की मदद से दोनो लोगो को निकलवा कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोधना भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत होने की वजह से फोरोजावाद रेफर कर दिया गया है।