नहर में डूबे दोनों युवकों के मिले शव , परिवार में मचा कोहराम

2 Min Read

शिवम गर्ग,

घिरोर,

गौतखोरो ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह लोहिया पुल के पास से दोनों के शव को बाहर निकला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
लोअर गंग नहर पर नहर कोठी पर बने घाट पर मोटरसाइकिल संख्या up 84z 9935 तथा 2 जोड़ी चप्पल घाट पर उतरे हुए मिले लोगो द्वारा बताया गया आहद पुत्र रहीसुद्दीन निवासी आलूमंडी थाना भोगांव उम्र 17 तथा सिफान पुत्र इरशाद अहमद निवासी छिबरामऊ जिला कन्नौज उम्र 17 को नहर में डूबने बताया गया पुलिस टीम द्वारा गोताखोरों तथा जाल द्वारा ढूंढने का काफी प्रयास किया गया । बताया गया कि यह अपनी ननिहाल घिरोर में जॉशेब वारसी के घर आए थे गर्मियों की छुट्टियों में सिफान आया हुआ था सिफान और आहद आपस में मोसेरे भाई थे कल मामा जोशेब कही बाहर चला गया था तो दोनों बच्चे दूसरे की मोटरसाईकिल ले कर करहल रोड चौकी के पास लोअर गंग नहर पुल के पास मोटरसाईकिल ख़डी कर के नहर में घुसे जैसे ही पैर फिसल गया और एक दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनों डूब गये पुलिस जगह जगह नहर पर तैनात रहीं और लोगो की भीड़ भी जगह जगह नहर पर निगरानी करती रहीं बुधवार को सुबह कासगंज से आए स्टीमर की भी मदद ली गयी दोनों किशोरों के शव को लोहिया पुल के समीप निकाल लिय गया तथा शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। किशोरो की मौत से परिवारिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version