शिवम गर्ग,
घिरोर,
पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की तरफ से मंगलवार को घिरोर एसडीएम को एक ज्ञापन दिया गया । जिसमें अंदर होकर कस्बे से निकलने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की ।
आपको बताते चलें कि कस्बे में कुछ दिन पूर्व ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की घिरोर शाखा का गठन हुआ है लेकिन उसके कार्यकर्ता लगातार सामाजिक पहल कर रहे हैं। मंगलवार को तहसील पहुंचे व्यापार मंडल के सदस्यों ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिओम गुप्ता के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी राजकुमार को ज्ञापन सौंपा । जिसमें उन्होंने कस्बे से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और साथ ही बाईपास के चौराहों पर सांकेतिक बोर्ड लगवाने की मांग की। उपजिलाधिकारी ने समस्या का जल्द समाधान के लिए आश्वासन दिया । इस अवसर पर नगर महामंत्री सचिन अग्रवाल , उपाध्यक्ष रिशू अग्रवाल , मंत्री अरुण शर्मा , उपाध्यक्ष रचित , मंत्री विपिन सभासद , कोषाध्यक्ष संभव जैन आदि लोग मौजूद रहे ।