Agra Crime News: दरिंदों ने दस साल की बालिका को बनाया दरिंदगी का शिकार

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
  • थाना शाहगंज के खेड़िया मोड़ रेलवे लाइन के पास हुई घटना
  • आगरा में पांच दिन में दूसरी हैवानियत

फैज़ान खान

आगरा। आगरा जनपद के रुनकता कस्बा में हाल ही में बालिका के साथ दरिंदगी की घटना को लोग भुला भी नहीं पाए थे, सोमवार सुबह इसी घटना की पुनरावृत्ति हो गयी। शौच के लिए जा रही 10 साल की बालिका को आज सोमवार तड़के दरिंदों ने घेरकर उससे दुष्कर्म किया।

बताया जाता है कि रेलवे लाइन के पास रहने वाली एक बालिका खून से लथपथ होकर रोते हुए घर पहुंची, उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे। उसके सिर में चोट के निशान थे। मासूम आवाज में उसने सबकुछ बयां कर दिया। उसके साथ हुई घटना की सूचना आग की तरह फैल गयी। तहकीकात शुरू हुई तो मालूम हुआ कि रेलवे लाइन के पास ही दो युवक बैठे थे, उन्हीं के द्वारा उसको जबरन खींचकर ले जाने के बाद दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया गया।

See also  गोदाम में बैठकर करा रहा ऑनलाइन सट्टेबाजी, अछनेरा पुलिस ने दबोचा

बालिका के साथ दुष्कर्म के दौरान मारपीट और दीवाल से सिर पटककर फोड़ दिया गया। बालिका को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर दरिंदे भाग निकले। घटनास्थल पर खून बिखरा हुआ था, जिसको देखकर परिजनों की रूह कांप गयी। आक्रोशित लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया।

पुलिस उपायुक्त ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया। लोगों का आरोप था कि अवांछनीय तत्वों का यहां दिनभर जमावाड़ा रहता है। शराब पीकर महिलाओं और युवतियों पर फब्तियां कसी जाती हैं। पुलिस द्वारा इन पर लगाम लगाने की जरूरत नहीं समझी जाती।

See also  गोदाम में बैठकर करा रहा ऑनलाइन सट्टेबाजी, अछनेरा पुलिस ने दबोचा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment