किरावली। थाना किरावली क्षेत्र अंतर्गत गांव महुअर के मजरा जखा में बीती रात्रि चोरों ने दो घरों पर धावा बोलकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया।
महेश पुत्र अमर सिंह ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि परिवार के सभी सदस्य कमरे में सो रहे थे, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। घर में रखे आभूषण और नकदी से भरे बक्से को लेकर फरार हो गए। बक्से में 4 नग सोने की चूड़ी, 1 कौंदनी, 1 चांदी का कमरबंद समेत 12 हजार की नकदी रखी थी। इसके अलावा चार्जिंग पर लगे महंगे मोबाइल पर भी हाथ साफ कर लिया। पड़ोस के ओमप्रकाश पुत्र पूरन सिंह के घर में भी घटना को अंजाम देते हुए सैमसंग मोबाइल और 7 हजार की नकदी पार कर ली। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
दुष्कर्म में नाकाम देवर ने पति और सास के साथ मिलकर विवाहिता को पीटा
पति का दोस्त बताकर महिला का आभूषणों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर