आगरा। नेहरू युवा विकास संगठन आगरा के द्वारा नेहरू युवा केंद्र आगरा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली अहीर पर विश्व टीबी दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ अमित पांडे अधीक्षक, डॉ सैफाली कटिहार, डॉ सुजाता सिंह, संजय शर्मा चीफ फार्मासिस्ट, श्रीमती पुष्पा कर्दम काउंसलर आईसीटीसी, मनमोहन सिंह एलटी, देवेश कुमार एलटी ने लोगों को टीबी और एड्स के संबंध में जागरूक किया।
पुष्पा कर्दम ने बताया कि एचआईवी एड्स संक्रांति को टीबी संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। टीबी का इलाज निशुल्क एवं पूर्णत संभव है। टीबी रोग की जांच एवं दवाई सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क है और इलाज के दौरान सभी रोगियों को ₹500 प्रतिमाह दिया जाता है। इस अवसर पर बीएस राजपूत, किशन कुमार, वासुदेव, सोम प्रकाश, रविकांत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे