गोरखपुर: बैंकॉक के कारोबारी पन्ने लाल यादव के घर NIA का छापा, 8 घंटे से जारी कार्रवाई से हड़कंप

Jagannath Prasad
2 Min Read
गोरखपुर: बैंकॉक के कारोबारी पन्ने लाल यादव के घर NIA का छापा, 8 घंटे से जारी कार्रवाई से हड़कंप

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: बैंकॉक में कारोबार करने वाले पन्ने लाल यादव के गोरखपुर स्थित आवास पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) द्वारा की जा रही छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया है। शनिवार सुबह से जारी यह कार्रवाई तकरीबन 8 घंटे से लगातार चल रही है।

NIA की टीम आज सुबह जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के रावतडाडी गांव स्थित पन्ने लाल यादव के घर पहुंची और तब से लगातार घर के भीतर सघन छानबीन कर रही है। छापेमारी के दौरान घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है और किसी को भी अंदर जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं है।

See also  पत्नी ने पति को करंट लगा कर की हत्या, शव को घर में छुपाया, यूँ हुआ खुलासा

सूत्रों के अनुसार, बिजनेसमैन के घर की तलाशी लेने के बाद NIA की टीम उनके आजाद नगर पूर्वी स्थित ठिकानों पर भी तलाशी लेने पहुंची है। NIA की टीम कारोबारी पन्ने लाल यादव के छोटे भाई मुनीलाल यादव से भी गहन पूछताछ कर रही है।

हालांकि NIA की ओर से अभी तक इस छापामार कार्रवाई के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन जानकारी मिल रही है कि इस कार्रवाई का संबंध पन्ने लाल यादव के विदेशी कारोबारी लेनदेन से हो सकता है।

इस हाई-प्रोफाइल छापेमारी से स्थानीय लोगों में कौतूहल और चिंता का माहौल है। पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोग दूर से ही मामले पर नजर रखे हुए हैं। NIA की टीम की तरफ से आधिकारिक बयान आने के बाद ही इस कार्रवाई के पीछे के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।

See also  भागवत कथा के निमित्त कल निकलेगी कलश यात्रा, 101 मातृशक्तियां होंगी शामिल

 

See also  श्रीमनःकामेश्वर मंदिर के भंडारे में दिखी सद्भावना,  मिटाया धर्म जाति ऊंच-नीच  अमीर-गरीब का भेद, एक ही पंगत में ग्रहण किया प्रसाद
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement