आगरा।आगरा में जूता फर्म पर SGST की कार्रवाई चल रहो है। SGST की टीमों की छापेमारी के दोरान दो फर्मों पर सर्चिंग जारी रखने के साथ ही मालिकों से पूछताछ की जा रही है।
टीम को शंका है करोड़ों की हेरा फेरी का मामला सामने आ सकता है। हींग की मंडी स्थित विशाल फुटवियर पर कार्रवाई जारी है। अब देखना होगा कि टीम की छापेमारी कार्रवाई के बाद कितनी धनराशि की गड़बड़ी सामने आती है ।