फतेहाबाद।बुधवार को निबोहरा पुलिस ने राजस्थान मे बिक्री के लिए मैक्स गाडी से राशन का चावल बरामद कर चालक और लेकर जा रहा चावल मालिक को भी हिरासत में लिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक निबोहरा गंगासागर पुलिस बल के साथ क्षेत्र मे गस्त कर रहे थे।जैसे ही वे शाहवेद तिराहे पर पहुंचे तभी एक मैक्स गाडी जिसका नंबर यूपी83एटी 3310 जिसको चालक बृजकिशोर पुत्र बासुदेव निवासी रामपुर निबोहरा चला रहा था।जो राजस्थान की तरफ जाते समय रूकवाने पर उसमें राशनकार्ड धारकों को मिलने वाले चावलों को देखकर दंग रह गए।तुरंत उपजिलाधिकारी जे.पी.पांडेय को प्रभारी निरीक्षक द्वारा जानकारी दी गई।उपजिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक रमाकांत सिंह को निबोहरा भेजा गया।मैक्स के चालक और चावलों के मालिक तेजपाल पुत्र शंकर लाल ने बताया कि ये चावलों को हम राशनकार्ड धारकों से सस्ते दामों में खरीद कर राजस्थान मे ज्यादा दामों में बेच देते हैं।उपजिलाधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही हैं।
थाना निबोहरा पुलिस ने मैक्स मे राशन का चावल पकड़ा

Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment
Leave a comment