सुमित गर्ग,
खेरागढ़। सत्येंद्र भारद्वाज, कृष्ण मुरारी मित्तल, दीपक नागर एवं उनकी टीम के अथक प्रयासों से कस्बा खेरागढ़ के श्मशान घाट रोड पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा सर्व समाज हेतु निःशुल्क सेवा कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री अनुज कुमार ने किया, जबकि अध्यक्षता तारा चंद नागर ने की।इस कोचिंग सेंटर में गरीब और असहाय परिवारों के बच्चों को योग्य शिक्षकों द्वारा निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में संस्कार, राष्ट्रप्रेम और देश के वीर महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा देने का उद्देश्य रखा गया है।
कोचिंग में शिक्षण कार्य बहुश्रेणी शिक्षा पद्धति के तहत किया जाएगा, जिसके अंतर्गत एक ही शिक्षक एक ही समय पर एक ही स्थान पर अनेक विषयों की शिक्षा देगा।यह पद्धति विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी।मुख्य शिक्षक के रूप में विनय गर्ग, शिल्पी मंगल और आरती गोस्वामी शिक्षण कार्य संभालेंगी।
