सुमित गर्ग,अग्रभारत
खेरागढ़-खेरागढ़ तहसील गांव पाय में गेहूं और भूसे के गल्ले में अचानक आग लग गई। तेज हवा के चलते थोड़ी ही देर में आग फैल गई। लपटें उठती देख ग्रामीण पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। देखते ही देखते कृष्ण सिकरवार पुत्र महेंद्र सिकरवार के गेहूं व भूसे का गल्ला राख हो गया।
पीड़ित कृष्ण सिकरवार निवासी पाय सितोली के अनुसार 10 कुंतल गेंहू और 40 कुंतल भूसा अज्ञात कारणों से जलकर राख हो गया।थाना खेरागढ़ को सूचना दी गई।सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन दल ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।पीड़ित ने मुआवजे की मांग की