एटा । अवैध कब्जे दारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अलीगंज तहसील क्षेत्र के अहमदपुर कला गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए एक मकान को प्रशासनिक अधिकारियों ने नापतोल के बाद तुड़वा दिया।
मानवेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी अलीगंज के निर्देशन में तहसीलदार अलीगंज व अन्य कर्मचारी मय पुलिस बल के साथ ग्राम अहमदपुर कलां पहुंचे यहां के व्यक्ति द्वारा गाटा सं0 513 रकवा 0.081है0 ढाका की भूमि पर पक्का मकान बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था । जिसको राजस्व टीम द्वारा बुधवार को तुडवा दिया गया। उक्त भूमि की जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार मालियत मु0 20,25000 रूपया है। यह मकान कब्जे दार ने कई वर्ष पहले सरकारी जमीन पर बना लिया था। जिसकी शिकायतें मिलने के बाद नाप जोख की गई और फिर अंततः मकान को तोड़ने का फैसला लिया गया।