आगरा (जैतपुर) । जैतपुर कस्बे में सब्जी मंडी के पिछवाड़े मृतक पड़ी गाय के शव को जानवर नौंच रहे हैं।बदबू से परेशान राधे मिश्रा, लटूरी यादव, वोबी भदौरिया ने बताया कि ग्राम प्रधान को सूचना कर दी थी लेकिन गाय का अंतिम संस्कार तक नहीं कया गया है। बहुत ज्यादा बदबू आ रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन का शव की हो रही बेकदरी की ओर ध्यान खींचकर अंतिम संस्कार कराए जाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें ….शर्मनाक कृत्य : चार दर्जन कुत्तों को बनाया अपनी हवस का शिकार, कोर्ट में दोष हुआ सिद्ध