बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र में एक युवक की लव मैरिज कुछ समय बाद ही विवादों में घिर गई. युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर रील बनाने में व्यस्त रहती थी और घर के काम नहीं करती थी, जिसके कारण उनके बीच झगड़े होते थे. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया है.
रील बनाने की जिद और मारपीट
युवक के अनुसार, उसकी पत्नी रील बनाने की शौकीन थी और इसी बात को लेकर उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे. जब युवक ने उसे रील बनाने से रोका तो उसने पति को ही बंधक बना लिया और उसकी पिटाई कर दी. पत्नी ने पति के दोनों हाथ नल से बांध दिए और पीटना शुरू कर दिया. इस काम में एक पड़ोसी युवक भी पत्नी के साथ शामिल था. पति की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और उसे बचाया. इस घटना का किसी ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
थाने पहुंचा मामला
पीड़ित पति ने दातागंज कोतवाली में अपनी पत्नी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पत्नी ने भी पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का प्रार्थना पत्र दिया है. पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया का क्रेज और पारिवारिक विवाद
यह घटना समाज में सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज और इसके कारण होने वाले पारिवारिक विवादों को दर्शाती है. रील बनाने के चक्कर में पत्नी ने पति के साथ जो किया, वह बेहद निंदनीय है. इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के नकारात्मक पहलुओं पर बहस छेड़ दी है.