आगरा (खेरागढ़) : हिंदू धर्म में रावण को बुराई का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है। हर साल विजयादशमी के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर रावण का पुतला जलाया जाता है।
इस वर्ष कस्बा खेरागढ़ में गल्ला मंडी ग्राउंड पर दीपक उपाध्याय के निर्देशन में मंडी समिति योगा टीम द्वारा रावण दहन का आयोजन किया गया।
दीपक उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा, “सच्चाई के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने बुराई पर विजय पताका लहराकर यह संदेश दिया है कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है। बुराई को परास्त होना पड़ता है।” उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में उत्साह हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है, जो हजारों साल बाद भी श्रीराम के आदर्शों को जीवंत किए हुए है।
रावण दहन कार्यक्रम में मानवेन्द्र सिकरवार (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), कोमल गोयल, तनुज गोयल, रोहित मास्टर, कृष्ण मुरारी मित्तल, के पी नेताजी, बाबी, अजीत गोयल, मनोज मित्तल, दीपेश दुबे, हरीश त्यागी, मोहन गोयल और अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर मिष्ठान वितरण भी किया गया, जिससे उपस्थित लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल बना रहा। इस प्रकार, खेरागढ़ में रावण के पुतले का दहन एक बार फिर से बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बना।